अपनी पसंद के ऑफ़र चुनना

Google Pay आपको उन व्यापारियों के ऑफ़र भेजता है, जिन्हें आपने पैसे चुकाए हैं.

अपने ऑफ़र देखना

  1. Google Pay  खोलें. 
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  3. ऑफ़र पर टैप करें.
  4. सभी उपलब्ध ऑफ़र देखने के लिए दाएं से बाएं की ओर स्क्रोल करें.

आस-पास के ऑफ़र पाएं

अपने आस-पास के व्यापारियों से ऑफ़र पाने के लिए, अपने डिवाइस की जगह की जानकारी चालू करें.

अगर आप अपने डिवाइस की जगह की जानकारी बंद कर देते हैं तो, आपको पूरे भारत में उपलब्ध ऑफ़र मिलने लगेंगे.

किसी व्यापारी से ऑफ़र पाने की सुविधा बंद करना

  1. Google Pay खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  3. जिस व्यापारी से अब आप ऑफ़र नहीं पाना चाहते हैं, उनके नाम पर टैप करें
  4. ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद, संग्रह पर टैप करें.

ऑफ़र के नियम देखना

Google Pay पर ऑफ़र के नियम देखने के लिए, हमारे नियम और शर्तों को पढ़ें. Google Pay प्रतियोगिता के नियमों और Google Pay की दूसरी शर्तों को पूरा करने पर ही आप इस ऑफ़र में भाग ले पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18326584492531107214
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false
false
false