बैंक खाता बदलना या हटाना

Note: To update a bank account, you’ll need to remove it and add it back.

  1. Google Pay  खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो इसके बाद, बैंक खाता पर टैप करें.
  3. उस खाते पर टैप करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद, खाता हटाएं पर टैप करें.
अहम जानकारी: किसी बैंक खाते को हटाने के लिए, Google Pay उपयोगकर्ताओं को सबसे पहले उससे जुड़ी अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा या UPI Lite के किसी भी चालू खाते को अनलिंक करना होगा.

तय करें कि आप पैसे कहां पाना चाहते हैं

अगर कोई व्यक्ति आपको पैसे भेजता है, तो वे आपके प्राथमिक खाते में जाएंगे.

  1. Google Pay  खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो इसके बाद, बैंक खाता पर टैप करें.
  3. उस खाते पर टैप करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
  4. पेज पर सबसे नीचे, प्राथमिक खाते के तौर पर सेट करें पर टैप करें.
 
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
552008995121570071
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false
false
false