Google Pay पर अपने RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना

पहली बार Google Pay सेट अप करने पर, आपसे पेमेंट का तरीका जोड़ने के लिए कहा जाता है. Google Pay ने कारोबारी/कंपनी से लेन-देन के लिए, RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा चालू की है.

Google Pay पर UPI पेमेंट के लिए, RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको बस अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को लिंक करना होगा. साथ ही, सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने के लिए, UPI पिन सेट करना होगा.

RuPay क्रेडिट कार्ड को Google Pay पर लिंक न कर पाना

आपके RuPay क्रेडिट कार्ड को Google Pay पर लिंक नहीं किया जा सकता, क्योंकि:

  • आपका बैंक, RuPay क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले UPI पेमेंट स्वीकार नहीं करता.
  • आपके बैंक और Google Pay के साथ रजिस्टर किया गया मोबाइल नंबर अलग-अलग है.
  • आपने अमान्य ओटीपी या कार्ड की गलत जानकारी डाली है.

RuPay क्रेडिट कार्ड जोड़ने से जुड़ी सामान्य समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.

RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना

अपने कार्ड का इस्तेमाल करके, व्यापारी/कंपनी को पेमेंट करने के लिए:

  1. पेमेंट करते समय, पेमेंट के पसंदीदा तरीके के तौर पर RuPay क्रेडिट कार्ड को चुनें. RuPay क्रेडिट कार्ड को पेमेंट के डिफ़ॉल्ट तरीके के तौर पर सेट करने का तरीका जानें.
  2. पेमेंट करने के लिए, RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए सेट किया गया UPI पिन डालें.
RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कौनसे पेमेंट किए जा सकते हैं?

कार्ड जारी करने वाले बैंक से मिली क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • ऑनलाइन खरीदारी करना और कारोबारियों या कंपनियों को पेमेंट करना.
  • लेन-देन के लिए UPI क्यूआर कोड स्कैन करके, कारोबारी खातों में पैसे भेजना.

अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि कुछ कारोबारी या कंपनी, RuPay क्रेडिट कार्ड से किए गए पेमेंट स्वीकार न करें. ऐसे मामलों में, लिंक किए गए अपने बैंक खाते से पेमेंट करें.

RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इन कामों के लिए नहीं किया जा सकता:

  • दोस्तों और परिवार के लोगों को पेमेंट करना
  • दोस्तों और परिवार के लोगों से पैसे पाना
  • RuPay से अपने बचत खाते में खुद ही पैसे ट्रांसफ़र करना
  • शेयर बाज़ार में निवेश करना
RuPay क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले पेमेंट के लिए लेन-देन की सीमाएं

UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की लिमिट, कार्ड जारी करने वाला बैंक मैनेज करता है. कार्ड की लिमिट तय करने के लिए, बैंक इन बातों को ध्यान में रखता है:

  • RuPay क्रेडिट कार्ड की लिमिट, जो कार्ड जारी करने वाले बैंक ने तय की है.
  • UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की क्रेडिट लिमिट, जो कार्ड जारी करने वाले बैंक ने अपने रिस्क मैनेजमेंट फ़्रेमवर्क के मुताबिक तय की हैं.
  • बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन में सेट की गई क्रेडिट लिमिट.

RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए सेट की गई क्रेडिट लिमिट को Google Pay कंट्रोल नहीं करता. ज़्यादा जानकारी के लिए, digisaathi.info पर अपने बैंक से संपर्क करें.

क्या मुझसे UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर पैसे काटे जाएंगे?

RuPay क्रेडिट कार्ड से किए गए पेमेंट को प्रोसेस करने के लिए, कुछ कारोबारी या कंपनियां कुछ शुल्क भी लेती हैं. पेमेंट की रकम में जीएसटी भी शामिल होता है. यह शुल्क सीधे कारोबारी या कंपनी को क्रेडिट किया जाता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8428164817658440397
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false
false
false