किसी व्यक्ति को Google Pay इस्तेमाल करने का न्योता भेजने का तरीका

जिसे Google Pay इस्तेमाल करने का न्योता भेजना है उसके साथ अपना रेफ़रल कोड शेयर करें.

  1. Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. अपना कोड कॉपी करके शेयर करने के लिए, दोस्तों को न्योता दें और इनाम पाएं पर टैप करें.
    • कोड को अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर शेयर करने के लिए, शेयर करें शेयर करना पर टैप करें.

रेफ़रल कोड का इस्तेमाल करना

रेफ़रल कोड का इस्तेमाल करने के लिए, अपने दोस्त से मिले रेफ़रल लिंक पर टैप करें या Google Pay ऐप्लिकेशन में रेफ़रल कोड डालें.

रेफ़रल लिंक का इस्तेमाल करना

  1. अपने दोस्त से मिले रेफ़रल लिंक पर टैप करें.
  2. Google Pay ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    • रेफ़रल कोड अपने-आप लागू हो जाएगा.

Google Pay ऐप्लिकेशन में रेफ़रल कोड डालने का तरीका

  1. अगर Google Pay ऐप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल नहीं किया हुआ है, तो इसे डाउनलोड करें.
  2. Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल वाले पेज पर जाने के लिए, सबसे ऊपर दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  4. “रेफ़रल कोड” में कोड डालें.
    • अगर कोड मान्य होगा, तो आपको स्क्रीन पर तुरंत इसकी जानकारी मिल जाएगी.

रेफ़रल का स्टेटस देखना

रेफ़रल कोड वाले पेज पर आपको किसी रेफ़रल के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. जैसे:

  • कोड सही तरीके से लागू हुआ है या नहीं
  • आपके रेफ़रल का स्टेटस
  • रेफ़रल इनाम पाने के लिए ज़रूरी शर्तें

रेफ़रल इनाम पाना

Google Pay पर नए उपयोगकर्ताओं को न्योता देने पर, आपको 100 रेफ़रल इनाम मिल सकते हैं. रेफ़रल पाने वाला व्यक्ति जब पहली बार पेमेंट करता है, तो उसे और रेफ़रल भेजने वाले को इनाम मिलता है.

अहम जानकारी: Google Pay को पहली बार इंस्टॉल करने पर आपको एक ही रेफ़रल इनाम मिलेगा.

मैंने दोस्त को रेफ़रल भेजा, लेकिन मुझे इनाम नहीं मिला

Google Pay पर रेफ़रल इनाम पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपको रेफ़रल इनाम नहीं मिला है या आपको अपने खाते में रकम नहीं मिली है, तो ये तरीके आज़माएं:

पहला कदम: देखें कि आपको इनाम मिल सकता है या नहीं

पक्का करें कि:

दूसरा कदम: देखें कि आपने जिस व्यक्ति को रेफ़रल भेजा है उसे इनाम मिल सकता है या नहीं

यह पक्का करें कि आपने जिन्हें न्योता भेजा है उन्होंने:

  • आपके भेजे गए रेफ़रल लिंक या रेफ़रल कोड का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो और साइन अप किया हो
  • किसी और से मिले रेफ़रल लिंक या कोड का इस्तेमाल करके साइन अप नहीं किया हो
  • पहले से ही Google Pay खाता नहीं बनाया हो
  • ऐसे सेकंड हैंड फ़ोन का इस्तेमाल नहीं किया हो जिस पर पहले ही कोई व्यक्ति Google Pay का इस्तेमाल कर चुका है
  • रीसाइकल किए गए ऐसे फ़ोन नंबर का इस्तेमाल नहीं किया हो जिससे पहले ही Google Pay पर साइन अप किया जा चुका है
  • ऐप्लिकेशन में साइन अप करने के 28 दिनों के अंदर, पहला पेमेंट किया हो

ध्यान दें: ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने ऐप्लिकेशन पर रेफ़रल ऑफ़र के नियम और शर्तें देखें.

मेरे दोस्त को रेफ़रल इनाम नहीं मिल सकता

Google Pay इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति, किसी भी ऑफ़र में हिस्सा लेने के लिए, Google Pay के क्रेडेंशियल का सिर्फ़ एक सेट इस्तेमाल कर सकता है. क्रेडेंशियल, Google Pay पर पहले से रजिस्टर नहीं होने चाहिए. आपके दोस्त को रेफ़रल इनाम न मिलने की ये वजहें भी हो सकती हैं. हालांकि, इस सूची में सभी वजहें शामिल नहीं हैं:

  • डिवाइस
  • Google खाता
  • फ़ोन नंबर
  • पेमेंट का तरीका

आपके न्योते के ज़रिए रजिस्ट्रेशन करने पर, आपको एक ही बार इनाम मिलेगा. न्योता पाने वाले व्यक्ति को, Google Pay से पहली बार पेमेंट करने पर ही यह ऑफ़र मिलेगा.

ऐसा हो सकता है कि आपका दोस्त पहले ही Google Pay पर रजिस्टर हो या उसने किसी दूसरे के रेफ़रल कोड से साइन अप किया हो.

अहम जानकारी: अगर किसी के पास रीसाइकल किए गए ऐसे फ़ोन नंबर और ऐसे सेकंड हैंड फ़ोन हैं जिनसे वे पहले Google Pay इस्तेमाल कर चुके हैं, तो उन्हें यह ऑफ़र नहीं मिलेगा.

मेरे दोस्त को इनाम मिला, लेकिन मुझे इनाम नहीं मिला

अपना बैंक खाता देखें

इनाम की जानकारी दिखने में कुछ दिन लगते हैं. कुछ दिन इंतज़ार करके अपना बैंक स्टेटमेंट देखें. अगर सात कामकाजी दिनों के बाद भी आपको इनाम नहीं दिखता या नहीं मिलता, तो हमसे संपर्क करें.

अहम जानकारी: इनाम पाने के लिए, पक्का करें कि आपके Google Pay खाते में मान्य बैंक खाता जुड़ा हो.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13354413118517363625
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false
false
false