उपयोगकर्ता अपने डेटा की कॉपी एक्सपोर्ट कर सकते हैं या ऐसी जानकारी को मिटा सकते हैं जिसे अब Google खाते में सेव न रखना हो.
इस लेख में, Google Wallet ऐप्लिकेशन और अन्य Google Pay सेवाओं के ज़रिए किए गए लेन-देन के डेटा को मैनेज करने के बारे में जानकारी दी गई है.
अपना Google Pay और Google Wallet डेटा पाने का तरीका
Google Pay में अपने डेटा को ऑनलाइन ढूंढा जा सकता है. साथ ही, इसे Google Wallet ऐप्लिकेशन में भी देखा जा सकता है.
- लेन-देन से जुड़ी जानकारी:
- जिन देशों और इलाकों में Google Wallet की सुविधा उपलब्ध है वहां स्टोर में या ऑनलाइन किए गए लेन-देन की जानकारी देखने के लिए, Google Wallet ऐप्लिकेशन खोलें या Google Wallet की वेबसाइट पर जाएं.
- अन्य सभी लेन-देन की जानकारी देखने के लिए, यहां जाएं:
- पेमेंट के तरीके और उपहार कार्ड:
- जिन देशों और इलाकों में Google Wallet की सुविधा उपलब्ध है वहां के लिए Google Wallet ऐप्लिकेशन या Google Wallet की वेबसाइट पर, पेमेंट के तरीकों और उपहार कार्ड की जानकारी दिखती है.
- अन्य जानकारी के लिए, payments.google.com पर जाएं.
आपके हिसाब से कॉन्टेंट दिखाने वाली डेटा इस्तेमाल करने की सेटिंग को चालू या बंद करना
Google Pay और Google Wallet में कॉन्टेंट को अपने हिसाब से देखने की सेटिंग मैनेज करनाआपके पास यह कंट्रोल करने की सुविधा है कि आपकी पसंद के मुताबिक कॉन्टेंट दिखाने के लिए, आपके किस डेटा का इस्तेमाल किया जाए.
Google Pay और Google Wallet में, आपकी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट दिखाने की सुविधा मैनेज करें.
अहम जानकारी:
- आपके पास इन सेटिंग को अपने Google खाते से ऐक्सेस करने की सुविधा है.
- जिन देशों और इलाकों में Google Wallet की सुविधा उपलब्ध है वहां इन सेटिंग को Google Wallet की वेबसाइट पर मैनेज करने का विकल्प भी है.
- अगर आपके पास Google Wallet ऐप्लिकेशन है, तो ऐप्लिकेशन में भी इन सेटिंग को मैनेज किया जा सकता है.
आपके मोबाइल डिवाइस के बैकग्राउंड में जगह की जानकारी ऐक्सेस करके, Google Wallet ऐप्लिकेशन आपको बता सकता है कि इसका इस्तेमाल करके कब पेमेंट किया जा सकता है. इस सुविधा से आपको ज़रूरी जानकारी मिलती है. जैसे, सेव किए हुए पेमेंट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड का इस्तेमाल कहां किया जा सकता है. आपके पास यह मैनेज करने का विकल्प भी होता है कि Google Pay या Google Wallet आपकी जगह की जानकारी का इतिहास कब इकट्ठा करे.
- myaccount.google.com पर जाएं.
- अगर आपने Google खाते में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो साइन इन करें.
- खोज बॉक्स में
Activity controls
टाइप करके उस पर टैप करें. - जगह की जानकारी का इतिहास चालू या बंद करें.
Google खाते से अपनी गतिविधि की जानकारी या डेटा मिटाना
पेमेंट के किसी खास तरीके से किए गए लेन-देन की जानकारी मिटानाअहम जानकारी: myactivity.google.com से मिटाए गए डेटा का इस्तेमाल, Google Pay या Google Wallet पर आपके हिसाब से कॉन्टेंट दिखाने के लिए नहीं किया जा सकता. कारोबारी या कानूनी ज़रूरतों या Google Pay की ज़रूरी सेवाएं देने के लिए, कुछ डेटा अब भी आपके Google खाते में सेव रखा जा सकता है.
पेमेंट के किसी खास तरीके से किए गए लेन-देन की जानकारी मिटाने के लिए, Google Wallet की वेबसाइट पर जाकर, पेमेंट का वह तरीका मिटाएं.
आपको उस लेन-देन से जुड़ी जानकारी myactivity.google.com से भी मिटानी पड़ सकती है. गतिविधि की जानकारी मिटाने का तरीका जानें.
अहम जानकारी: यह तरीका आपके Google खाते से जानकारी मिटाने के लिए है. टैप करके पेमेंट करने से जुड़ी गतिविधि मिटाने पर, टैप करके स्टोर में किए गए पेमेंट की जानकारी भी आपके डिवाइस से मिट जाती है. अपने डिवाइस से अन्य डेटा मिटाने के लिए, अगले सेक्शन पर जाएं.
Google Pay या Google Wallet से अपनी पिछली गतिविधियों की जानकारी मिटाने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं. गतिविधियों के उदाहरण: स्टोर में, ऐप्लिकेशन में या वेब पर किए गए पेमेंट, अपने दोस्तों या परिवार को पैसों के लिए भेजे गए अनुरोध या उनसे मिले अनुरोध, और टच किए बिना पेमेंट करने की सुविधा से किए गए पेमेंट.
- myactivity.google.com पर जाएं.
- अगर आपने अपने Google खाते में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो साइन इन करें.
- गतिविधि की तारीख ढूंढें.
- आपको जिस गतिविधि की जानकारी मिटानी है उसके नीचे, जानकारी पर टैप करें.
- इस पेज पर, आपको उस गतिविधि की जानकारी मिटाने का विकल्प मिलेगा जिसकी अब आपको ज़रूरत नहीं है.
- किसी गतिविधि की जानकारी मिटाने के लिए: उस गतिविधि की जानकारी के बगल में मौजूद, ज़्यादा
मिटाएं को चुनें.
- किसी खास तारीख की सभी गतिविधियों की जानकारी मिटाने के लिए: उस तारीख के बगल में मौजूद, मिटाएं
को चुनें.
- सभी गतिविधियों की जानकारी मिटाने के लिए: सभी गतिविधियों की जानकारी मिटाने का तरीका जानें.
- किसी गतिविधि की जानकारी मिटाने के लिए: उस गतिविधि की जानकारी के बगल में मौजूद, ज़्यादा
अहम जानकारी: आपके पास अपनी प्रोफ़ाइल पर दिखने वाली कुछ जानकारी मिटाने का विकल्प है. हालांकि, कानूनी वजहों से Google आपकी कुछ जानकारी सेव रखता है.
अहम जानकारी: Google Pay की किसी गतिविधि की जानकारी मिटाने पर, न तो Google Pay का आपका पूरा डेटा मिटता है और न ही आपका नया डेटा इकट्ठा होना बंद होता है. Google Pay का अपना पूरा डेटा मिटाने के लिए, आपको Google Pay की अपनी सेवा को हमेशा के लिए मिटाना होगा.
- Google खाते की सेवा मिटाने के पेज पर जाएं.
- अपने खाते में साइन इन करें.
- "Google Pay" के बगल में, मिटाएं
पर क्लिक करें.
- बॉक्स चुनें.
- Google Pay मिटाएं पर क्लिक करें.
अपने डिवाइस से Google Wallet का डेटा मिटाना
अहम जानकारी: अगर आपके डिवाइस में Android का पुराना वर्शन है, तो यह तरीका अलग हो सकता है. Android वर्शन को अपडेट करने का तरीका जानें.
पहला चरण: Google Wallet से पेमेंट के तरीके हटाना- Google Wallet ऐप्लिकेशन
खोलें.
- पेमेंट का जो तरीका हटाना है उसे ढूंढें. अगर आपको उस पेमेंट के तरीके की जानकारी नहीं दिख रही है, तो तब तक स्वाइप करें, जब तक वह मिल न जाए.
- कार्ड पर टैप करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
पेमेंट का तरीका हटाएं पर टैप करें.
- सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- ऐप्लिकेशन
Google Wallet पर टैप करें.
- अगर आपको “Google Wallet” नहीं मिलता है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें
Google Wallet पर टैप करें.
- अगर आपको “Google Wallet” नहीं मिलता है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें
- डिवाइस का स्टोरेज और कैश मेमोरी
डिवाइस का स्टोरेज खाली करें
कैश मेमोरी मिटाएं पर टैप करें.
Google Pay और Google Wallet से, पेमेंट के तरीके और दूसरी अहम जानकारी मिटाना
Google Wallet की वेबसाइट से, कार्ड और बैंक खाते जैसे पेमेंट के तरीके मिटाने की जानकारी पाएं. वेबसाइट की सुविधा कुछ ही देशों में उपलब्ध है. अन्य जानकारी के लिए, payments.google.com पर जाएं.
Google Wallet में आइटम मैनेज करने का तरीका जानें.
Google Pay का डेटा एक्सपोर्ट करना
उपयोगकर्ता अपने निजी रिकॉर्ड के लिए, Google Pay का डेटा एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
- अपने कंप्यूटर पर, takeout.google.com पर जाएं.
- अगर आपने अपने Google खाते में पहले से साइन इन नहीं किया है, तो साइन इन करें.
- पक्का करें कि Google Pay का विकल्प चालू हो. Google के उन सभी ऐप्लिकेशन या सेवाओं के विकल्प बंद किए जा सकते हैं जिनका डेटा एक्सपोर्ट नहीं करना है.
- आपको जिस तरह का डेटा एक्सपोर्ट करना है उसका टाइप बदलने के लिए, सभी गतिविधि और सेव किए गए आइटम पर क्लिक करें.
- अगला चरण पर क्लिक करें.
- फ़ाइल टाइप, फ़्रीक्वेंसी, और डेस्टिनेशन चुनें.
- एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
अपना डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.
पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को हमेशा के लिए बंद करना
Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को हमेशा के लिए बंद करने का तरीका जानें.